police-has-registered-a-case-against-the-seller-and-assistant-seller-of-consumer-stores
police-has-registered-a-case-against-the-seller-and-assistant-seller-of-consumer-stores

पुलिस ने दर्ज किया उपभोक्ता भंडार के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर मामला

गुना 07 मार्च (हि.स.) । कुंभराज के गिर्राज उपभोक्ता भंडार के विक्रेता एवं सहायक विक्रेता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर यह कार्रवाई निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर मिली अनियमितता के बाद की गई है। जांच पड़ताल के दौरान न सिर्फ खाद्यान्न स्टॉक में बेहद कम मिला बल्कि वितरित किए गए खाद्यान्न का लेखा जोखा तक सेल्समेन उपलब्ध नहीं करा सका। खास बात यह है कि उक्त दुकान का निरीक्षण 24 फरवरी को किया गया था लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की सख्ती के बाद जिले की पीडीएस दुकानों पर एक के बाद एक गड़बडिय़ां निकलकर बाहर आ रही हैं। ताजा मामला कुंभराज के गिर्राज उपभोक्ता भंडार का सामने आया है। फरियादी कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी चाचौड़ा की शिकायत पर गिर्राज उपभोक्ता भंडार कुंभराज के विक्रेता मंगलेश मीना एवं सहायक विक्रेता शरीफ खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने लिखित शिकायत में बताया है कि कुंभराज तहसीलदार मोहित जैन के साथ उन्होंने 24 फरवरी को कुंभराज की गिर्राज उपभोक्ता भंडार का 10.45 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 10350 किग्रा व चावल 2700 किग्रा पाया गया। जो सहायक विक्रेता द्वारा कल्याणकारी छात्रावास मध्यान्ह भोजन आंगनबाड़ी का बताया गया। मौेके पर मिली खाद्यान्न सामग्री सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नहीं होना बताया। यही नहीं भौतिक सत्यापन में गेहूं 21824 किग्रा, चावल 3512 किग्रा, शक्कर 15 किग्रा, नमक 138 किग्रा, केरोसिन निल ऑनलाइन स्टॉक मतलब पीओएस मशीन के स्टॉक की तुलना में कम पाया गया। जिसके संबंध में विक्रेता व सहायक विक्रेता द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई। जिससे साफ हेराफेरी किया जाना प्रतीत हुआ। जिसके बाद भौतिक सत्यापन एवं अद्यतन रिकार्ड के मिलान अनुसार उक्त दुकान के विक्रेता व सहायक द्वारा माह सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2019 में 6300 किग्रा खाद्यान्न में से चावल 1563 किग्रा, नमक 335 किग्रा वितरण किया गया। विक्रेता द्वारा माह अप्रैल 2020 में लॉकडाउन में गेहूं 2576 किग्रा, चावल 644 किग्रा वितरण रजिस्टर द्वारा वितरण किया जाना बताया गया है। लेकिन शेष सामग्री का वितरण रजिस्टर प्रस्तुत किया गया। जबकि प्रमाणिक वितरण रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया। इस तरह प्रथम दृष्टया गिर्राज उपभोक्ता भंडार कुंभराज के विक्रेता व सहायक विक्रेता द्वारा गेहूं 12948 किग्रा व चावल 1305 किग्रा की अनियमितता की जाना सामने आया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in