खानाबदोशों के डेरों पर पहुंचकर पुलिस ने बांटी राहत सामग्री

police-distributed-relief-material-after-reaching-the-camp-of-nomads
police-distributed-relief-material-after-reaching-the-camp-of-nomads

06/05/2021 कोरोना काल में सादलपुर में सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा धार, 6 मई (हिस.)।जिले भर में पुलिस लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को सबक भी सिखा रही है । तो वहीं जरूरत की राशन सामग्री भी बांटने में लगी है। गुरुवार को सादलपुर पुलिस की मानवीय संवेदनाओं को संबल देने वाली यह तस्वीरें सामने आई है, जिसमें थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ नगर में रह रहे खानाबदोश लोगों के डेरों व गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को सामग्री बाटते नजर आए। थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार को जब पता चला कि नगर में राजस्थान से आये खानाबदोश लोगो के डेरे पड़े हैं तो वे इनके हाल चाल जानने तथा लोगों को राशन के पैकेट जिसमें दाल-चावल, तेल, मसाला सहित अन्य सामग्री सम्मलित थी का वितरण किया। इससे जनता कर्फ्यू के बीच फंसे इन परिवारों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। थाना प्रभारी ने लोगों को घरों से बिना काम के न निकलने और दूरी बनाकर रहते हुए मास्क का उपयोग करने को लेकर भी जागरुक किया। टीआई विश्वदीपसिंह परिहार की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा व इसकी प्रशंसा भी की है। नियमो का उल्लंघन करने पर सजा देने वाली पुलिस की गरीबों के लिए की गई यह मदद मानव सेवा के भाव को बल देती है वहीं उन लोगों के लिए सबक भी है जो आपदा की इस घड़ी में काला बाजारी कर रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in