permanent-ct-scan-machines-not-on-ppp-mode-congress
permanent-ct-scan-machines-not-on-ppp-mode-congress

पीपीपी मोड पर नहीं, स्थाई तौर पर लगायें सीटी स्कैन मशीनें: कांग्रेस

भोपाल, 20 अप्रैल (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज किसी भी प्रदेश में डॉक्टर निर्मित करने वाले शिक्षा संस्थान होते हैं। जहां पर प्रयुक्त की जाने वाली मशीनें और स्थाई संयंत्र छात्र चिकित्सकों को मशीनों की बारीकी उनके संचालन और मशीनों में भविष्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं की भी जानकारी देते हैं। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि मेडिकल कॉलेजों में लगाई जाने वाली सीटी स्कैन की मशीनें स्थाई तौर पर खरीद कर लगाई जायें ना कि पीपीपी मॉडल पर । गुप्ता ने कहा कि पीपीपी मॉडल पर लगाई गई मशीनें ना तो छात्रों को शिक्षा में काम आएंगी ना ही इससे बड़ी मात्रा में मरीजों को लाभ पहुंचेगा। मशीनें स्थापित करने वाली कंपनी लाभ कमाकर जरूर इसे आपदा का अवसर बना सकती है। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता जब अपने टेक्स के धन का अंधाधुंध दुरुपयोग झेल सकती है तो इन मशीनों के स्थाईकरण की कीमत भी झेल लेगी । उन्होंने सरकार को आगाह किया कि मुख्यमंत्रीजी की सारी मानवीय कोशिशों के बावजूद अफसरशाही के इस तरह के फैसले मध्यप्रदेश को शिक्षा और सेवा उपलब्ध कराने की बजाय एक और प्रॉफिट सेंटर बना देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in