पेंच नेशनल पार्क से चोरी हुये 04 कैमरे
पेंच नेशनल पार्क से चोरी हुये 04 कैमरे

पेंच नेशनल पार्क से चोरी हुये 04 कैमरे

पेंच नेशनल पार्क से चोरी हुये 04 कैमरे सिवनी, 09 जुलाई(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए लगे चार कैमरे चोरी हो गये हैं। आश्चर्य की बात यह है कि आज तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई है ना ही अपराधियों का पता पुलिस व वन विभाग लगा पाया है। पेंच नेशनल पार्क के अरी बफर रेंज के परिक्षेत्र अधिकारी अजय वाहने ने बताया कि उनकी रेंज मेें 112 कैमरे लगे है जिनमें से 04 कैमरे चोरी हुए एक महीना बीत गया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है परंतु आज तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई है। इस संबंध में पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने गुरूवार को बताया कि पेंच नेशलन पार्क में आवश्यकता अनुसार वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाये जाते हैं। वर्तमान में लगभग 200 कैमरे लगे है। बताया कि कुछ कैमरे चोरी होने की जानकारी उनके संज्ञान में है जिसके लिए परिक्षेत्र अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए बोला गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय वाहनें मुख्यालय में न रहकर बरघाट से आना जाना करते है जिससे वन अपराधों के आंकडों में वृद्धि हुई है। वहीं इसी क्रम में अधीनस्थ अमला भी लापरवाह हुआ है जिसके कारण एक माह होने के बाद भी अरी बफर रेंज से कैमरे चोरी होने के बाद वन विभाग का अमला यह पता नही कर पाया गया है कि कैमरे किसने चोरी किया है व इस प्रकरण में उस कम्पाडमेंट व बीट प्रभारी के विरूद्ध भी कोई कार्यवाही नही की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in