patwari-arrested-for-taking-bribe-of-five-thousand-in-the-name-of-partition
patwari-arrested-for-taking-bribe-of-five-thousand-in-the-name-of-partition

बंटवारे के नाम पर पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

पन्ना, 05 अप्रैल, (हि.स.)। पन्ना जिले में भ्रष्टाचार का एक मामला फिर प्रकाश में आया, जिसमें एक पटवारी द्वारा दो भाईयों के बीच बंटवारे के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगी गई। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त सागर टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करके पांच हजार की रिश्वत लेते हुए शासकीय आवास में पटवारी को गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना सागर के डीएसपी राजेश खेड़े से हासिल जानकारी के अनुसार आवेदक सुरसिंह लोधी पिता कामता प्रसाद लोधी निवासी ग्राम रैयासाटा तहसील रैपुरा जिला पन्ना उम्र 24 के पिता के नाम पर लगभग छ एकड़ जमीन चन्द्रावल हल्का मैं है। दोनों भाईयों के बीच जमीन का बंटवारा होना था। । लेकिन बंटवारे के लिए पटवारी देवेंद्र प्रजापति द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इसके बाद फरियादी ने सागर लोकायुक्त पुलिस को 25 मार्च लिखित शिकायत की जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी देवेंद्र प्रजापति को उसके सरकारी आवास हरदुआ में दोपहर लगभग 12 बजे रिश्वत के पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस की यह कार्रवाई डी एस पी राजेश खेड़े के नेतृत्व में की गई, जिसमें निरीक्षक मंजू सिंह प्र.आरक्षक अजय छत्री, आरक्षक आसुतोष व्यास ,विक्रम सिंह ,संतोष गोस्वामी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पांडेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in