सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत; 17 गंभीर रूप से घायल

हादसा बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। यहां सरवन जमुनिया के पास इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार को तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र में महू- नीमच राजमार्ग पर ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बस का अगला हिस्सा हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। यहां सरवन जमुनिया के पास इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस चालक और सहायक चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद बस चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

बस चालक और सहायक चालक की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों में बस चालक 45 वर्षीय रईस पठान पुत्र अब्दुल रहमान पठान निवासी पांसल चौराहा एकता नगर, भीलवाड़ा (राजस्थान) और सहायक चालक 55 वर्षीय साबिर पुत्र मोहम्मद यूसुफ अब्बासी निवासी काजी खान की मस्जिद जावरा रोड, रतलाम की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें आसपास के लोगों ने बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

घायलों में 19 वर्षीय हिना पत्नी बाबूलाल निवासी ग्राम निकुंभ, 22 वर्षीय कल्पना पत्नी किशन सिंह सारंगदेव निवासी ग्राम घोड़ों का खेड़ा, 20 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह गौड़ निवासी निवासी घोड़ो का खेड़ा, 32 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत निवासी रावतपुरा उदयपुर,  55 वर्षीय प्रणव लाल पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी नाहरपुरा उदयपुर, 70 वर्षीय भूरा पुत्र गुलाब सिंह मीणा निवासी बड़ीसादड़ी, 24 वर्षीय हंसराज पुत्र जेदू राम चौधरी निवासी भीलवाड़ा, 24 वर्षीय शंभू पुत्र किशन गुर्जर निवासी उदयपुर।

इसके अलावा 35 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मोहन खटीक निवासी निकुंभ, 55 वर्षीय सुरेश पुत्र कालू लाल खटीक निवासी निकुंभ, 42 वर्षीय हितेश पुत्र उदयलाल करेला निवासी नीमच, 22 वर्षीय दीपक पुत्र श्यामलाल गुर्जर निवासी नीमच, 32 वर्षीय जगदीश पुत्र गोपाल जाट निवासी भीलवाड़ा, 28 वर्षीय रामलाल पिता शंकरलाल जाट निवासी सांवरिया जी, 30 वतशिय गोपाल 30 निवासी सोनई भीलवाड़ा, 28 वर्षीय राजा राम पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी पाली, 20 वर्षीय गोपाल नाथ पुत्र बंसी नाथ निवासी ग्राम मनसा जिला भिलवाड़ा शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in