over-60-active-corona-cases-five-shops-sealed-hundreds-of-invoices-cut
over-60-active-corona-cases-five-shops-sealed-hundreds-of-invoices-cut

60 से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले, पांच दुकानें सील, सैंकड़ों के काटे चालान

गुना/अशोकनगर, 05 अप्रैल (हि.स.) । अशोकनगर जिले में 60 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं। राज्य शासन के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों पर सख्त हो गया है। सोमवार को पांच दुकानों को सील किया गया जबकि सैकड़ों लोगों के चालान भी बनाए गए। आज गांधी पार्क पर एसडीएम रवि मालवीय एवं तहसीलदार रोहित रघुवंशी की उपस्थिति में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे उन पर चालानी कार्रवाई की गई। गांधी पार्क के पास स्थित एक मेडिकल दुकान सर्जिकल फार्मा पर दुकान संचालक एवं कर्मचारी मास्क नहीं लगाए हुए थे एवं बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को दवा भी दी जा रही थी। इस दुकान को सील कर दिया गया। इसी तरह बाजार में बिना मास्क लगाए दुकान संचालित कर रहे एक बताशा एवं बर्तन दुकान को भी सील किया गया है। दोपहर में बायपास रोड पर सलूजा टावर के पास स्थित दो सटी हुई दुकानों को भी सील किया गया। इन दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे एवं दुकान के कर्मचारी मास्क नहीं लगाए हुए थे। गांधी पार्क पर प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई इस दौरान जो लोग मास्क नहीं लगाए थे उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा गया। जिन्हें शाम तक अस्थाई जेल में रखना था लेकिन लोगों की संख्या अधिक होने और तेज गर्मी होने के कारण इन लोगों को जल्दी छोड़ दिया गया। पुलिस ने भी जमकर बनाए चालान: प्रशासन के अलावा पुलिस द्वारा भी बिना मास्क लगाए हुए लोगों के चालान बनाए गए। मंडी रोड पर एफओबी के पास पुलिस ने प्वाइंट बनाकर चौकिंग अभियान चलाया। चूंकि मंडी में बड़ी संख्या में किसान आए हुए थे इस कारण सैकड़ों लोग ऐसे मिले जो मास्क नहीं पहने हुए थे। इन लोगों के चालान बनाए गए साथ ही मास्क लगाने की सख्त हिदायत भी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in