one-thousand-are-being-recovered-from-women-in-the-district-hospital-in-the-name-of-delivery-and-imposition-of-copper-t
one-thousand-are-being-recovered-from-women-in-the-district-hospital-in-the-name-of-delivery-and-imposition-of-copper-t

प्रसव और कॉपर-टी लगाने के नाम पर जिला अस्पताल में महिलाओं से वसूले जा रहे एक हजार

शाजापुर 23 मई (हि.स.)। विपदा की घड़ी में हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, लेकिन ऐसे में भी जिला अस्पताल में पदस्थ स्टॉफ नर्सें अवैध वसूली करने से बाज नही आ रही हैं। यही कारण है कि प्रसव कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाली नर्सों ने अब गरीब महिलाओं को कॉपर टी आदि लगाने के नाम पर भी लूटना शुरू कर दिया है। अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं से प्रसव के बाद कॉपर टी लगाए जाने के नाम पर जमकर रुपए ऐंठे जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने और प्रसव के लिए अवैध रुपयों की उगाई करने के लिए हमेशा चर्चित रहती हैं। वहीं अब नर्सों ने रुपया कमाने का नया फार्मूला तैयार करते हुए कॉपर टी लगाने के नाम पर एक हजार रुपए की वसूली करना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार लोगों को नि:शुल्क रूप से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करा रही है, परंतु शाजापुर जिला अस्पताल की नर्सें नि:शुल्क काम के भी रुपए ले रही हैं। हाल ही में कमरदीपुरा निवासी अंजुम पति रिजवान से प्रसव और कॉपर टी लगाने के नाम पर स्टॉफ नर्स द्वारा एक हजार रुपए वसूले गए हैं। रिजवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी अंजुम को प्रसव के लिए लेकर 22 मई की शाम को जिला अस्पताल गया था, यहां देर रात उसका प्रसव स्टॉफ नर्सों द्वारा कराया गया। प्रसव के तुरंत बाद नर्सों ने कॉपर टी लगा दी और इसके एवज में एक हजार रुपए की राशि वसूल की। रिजवान ने बताया कि जब उसने नर्सों से रुपयों को लेकर सवाल-जवाब किया तो वह अभद्रता पर उतारू हो गईं। इस संबंध में शाजापुर सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया का कहना है कि अस्पताल में प्रसव या अन्य किसी इलाज के लिए कोई रुपया नही लिया जाता है। यदि किसी नर्स ने अवैध वसूली की है तो उसके खिलाफ नियमानुसार निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल नाहर/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in