on-sunday-there-was-silence-in-the-streets-from-the-main-markets-of-the-city
on-sunday-there-was-silence-in-the-streets-from-the-main-markets-of-the-city

रविवार को शहर के मुख्य बाजारों से गली-मोहल्लों में पसरा रहा सन्नाटा

गुना, 20 जून (हि.स.)। कोविड काल में कलेक्टर के नए आदेश के बाद रविवार को शहर में साप्ताहिक अवकाश शुरू हुआ है, जिसका असर इस बार भी देखने को मिला। इस दौरान समूचा शहर ऐसे बंद रहा, जैसा टोटल लॉकडाउन के दौरान बंद रहा था। इस दौरान शहर की हर दुकान व बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहर के मुख्य बाजारों सहित गली-मोहल्लों में दुकानें बंद होने के कारण सन्नाटा छाया रहा। दरअसल लॉकडाउन के दौरान नए प्रशासनिक आदेशों के चलते साप्ताहिक बाजार मानो कहीं खो सा गया था। वैसे गुमाश्ता कानून के तहत गुना में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है मगर अब तक इसका कोई पालन करता नजर नहीं आता था। गुमाश्ता विभाग ने भी कभी इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की। दुकानदार की मर्जी होती थी तो वह अपनी दुकान बंद करता था वह भी कभी-कभी। नए आदेश के तहत अब प्रति रविवार को शहर बंद रहेगा। इसका असर भी देखने को मिलने लगा। रविवार को दुकानदार चालानी कार्रवाई के डर से गुमाश्ता नियमों का पालन करते हुए दुकानें बंद रखे हुए हैं। इस दौरान दुकानदारों ने साप्ताहिक अवकाश मनाया। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे दिन बाजार में सन्नााटा छाया रहा। सिर्फ ठेले पर सब्जी बिकती नजर आई। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हुई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in