on-february-14-250-muslim-youth-will-donate-blood
on-february-14-250-muslim-youth-will-donate-blood

14 फरवरी को 250 मुस्लिम युवा करेंगे रक्तदान

भोपाल, 09 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रभक्ति और जनसेवा के जज्बे से ओत-प्रोत 250 मुस्लिम युवक 14 फरवरी को, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से गढ़ाकोटा (सागर) में रक्तदान करेंगे। रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में किया जाएगा। मंत्री गोपाल भार्गव ने मंगलवार देर शाम को बताया कि कोविड काल में सागर जिला और गढ़ाकोटा के स्थानीय ब्लड़ बैंक में रक्त प्लाज्मा की भविष्य में माँग को ध्यान में रखकर सभी समुदायों के स्थानीय युवाओं को प्रेरित किया गया है। इसी कड़ी में गढ़ाकोटा शहर के मुस्लिम युवाओं द्वारा भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अन्य समाज के युवा भी अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए सहमत हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.