On Facebook appealed for blood donation, 109 people donated blood in the camp
On Facebook appealed for blood donation, 109 people donated blood in the camp

फेसबुक पर रक्तदान की अपील की तो शिविर में 109 लोगों ने किया रक्तदान

शिवपुरी, 10 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया का उपयोग किस तरह जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक हो सकता है इसका एक उदाहरण शिवपुरी जिले के कोलारस के समाजसेवी मोनू प्रधान द्वारा फेसबुक के माध्यम से ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते चलाए गए रक्तदान महादान मुहिम की सफलता देखकर मिला। इससे ये साबित होता है कि सोशल मीडिया का उपयोग जनहितैषी कार्यों के लिए भी किया जा सकता है। कोविड-19 के दौरान रक्तदान शिविर न लग पाने के कारण जिले में स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी जिससे डिलीवरी के समय आने वाली प्रसूता को एवं अन्य एक्सीडेंटल प्रकरणों में जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता में काफी परेशानी आ रही थी इसी के चलते कोलारस के मोनू प्रधान ने अपनी फेसबुक पर रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली एक मुहिम चलाई और रविवार 12 जनवरी को कोलारस के उत्सव वाटिका में जिला यूनिट के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया देखते ही देखते इस शिविर में तीन महिला एक युवती सहित कुल 109 लोगों ने 109 यूनिट रक्तदान कर एक रिकॉर्ड कायम किया। सोशल वर्कर मोनू प्रधान ने बताया कि वे अपने जन्मदिन पर हर वर्ष रक्तदान करते हैं साथ ही साल भर जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी प्रयास करते हैं जब उन्हें पता चला कि जिला ब्लड बैंक में रक्त की मात्रा कम है तो उन्होंने फेसबुक के माध्यम से रक्तदान के लिए एक शिविर की मुहिम चलाई जिसे रविवार को दोपहर 12 बजे से रक्तदान शिविर शुरू हुआ और 3 बजे तक रक्तदान शिविर चला। शिविर में रक्तदाताओं के लिए फल फ्रूट स्टाल, मौसमी पाइन एप्पल अनार चुकंदर गाजर के जूस के काउंटर भी लगाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.