officers-should-seriously-fulfill-the-responsibilities-entrusted-to-shani-mela---district-magistrate
officers-should-seriously-fulfill-the-responsibilities-entrusted-to-shani-mela---district-magistrate

शनि मेला में सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से निभाऐं अधिकारी- जिलाधीश

मुरैना, 10 फरवरी (हि.स.)। शनिचरी अमावस्या के चलते आगामी 12 एवं 13 मार्च को भगवान शनि मंदिर ऐंती पर्वत पर विशाल मेला आयोजित होगा। शनिचरी अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुये बुधवार को जिलाधीश बी. कार्तिकेयन ने शनि मंदिर सभागार में समस्त अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यो का दायित्व सौंपा और प्रति अधिकारी से उसके कार्य के बारे में चर्चा की। बैठक में जिलाधीश ने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे अधिकारी स्वयं दायित्वों का निर्वहन करें, अपने दायित्व अधीनस्थों को सौंपते है, कार्य समय पर नहीं होता है या अधीनस्थों को निर्देश दे दिये है, इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करेंगे, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। शनि मेले में बेहतर व्यवस्थायें दिखें, ऐसे प्रयास सभी विभाग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, डीएफओ निकम, अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधीश बी. कार्तिकेयन ने कहा कि यह मेला दो वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है, इसलिये मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालूुओं के आने की संभावना है। मेले में श्रृद्धालुओं को सभी सुविधायें आसानी से मुहैया हो सकें। इसके लिये हम सभी अधिकारियों को कटिबद्ध होकर कार्यो को मुर्तरूप देना होगा। उन्होंने कहा कि मेले में समस्त बिन्दुओं को केन्द्रित करते हुये सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायें, जिससे कंट्रॉल रूम पर पूरे मेले की कमान दिखाई देती रहे। शनिचरा स्टेशन से लेकर धर्मशाला, वन चॉकी, शनि मंदिर प्रांगण में 4 अस्थाई हॉस्पीटल, डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एम्बूलेंस, पलंग मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in