nurses-protest-against-various-demands-including-designation-pay-scale
nurses-protest-against-various-demands-including-designation-pay-scale

पदनाम, वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर नर्सों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

गुना, 12 जून (हि.स.)। जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सेस द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर काम किया जा रहा है। लंबे समय से चल रही नर्सों की मांग को लेकर सरकार की अनदेखी के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी-कर्मचारी संघ के बैनरतले नर्स चरणबद्ध आंदोलन कर रही हैं। इसके तहत पिछले तीन दिनों से विरोध स्वरूप नर्सेंस शासकीय अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर काम रही है। शनिवार को नर्सों ने जिला अस्पताल के बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान नर्सों ने कहा कि कोरोना काल में फिलहाल मरीजों के स्वस्थ्य के मद्देनजर वह नहीं चाहते कि आंदोलन या हड़ताल की जाएं। लेकिन सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो 22 जून को सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएंगा। वहीं 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएंगी। इसके पूर्व 14 से 17 जून तक शान विभाग का ध्यानाकर्षित कराने हेतु संस्थाओं में विरोध किया जाएंगा। वहीं 18 से 21 जून तक अपनी संस्थाओं में मरीजों से क्षमायाचना मांगकर एवं फल वितरित कर सहयोग लिया जाएंगा। नर्सिंग स्टॉफ की मुख्य मांग है कि उनका पदनाम परिवॢतत किया जाएं। इसके तहत स्टॉफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदनाम दिया जाए। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कर्मचारियों को तीन एवं चार वेतनवृद्ध दी जाएं। अन्य प्रदेशों की भांति मप्र में नर्सेस कर्मचारियों को ग्रेड-2 का दर्जा देने, आकस्मिक रात्रिकालीन चिकित्सा भत्ता दिया जाए। इसके अलावा सहायक अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेदारी देने, नर्सेस भर्ती में मेल नर्स भर्ती किया जाएं। वहीं समस्त मेडिकल कॉलेज अंतर्गत कर्मचारियों का सीसीएफ काटा जा रहा है, लेकिन आजतक उनको प्राप्त नंबर आवंटित नहीं किया गया है। जिससे उनका काटा गया पैसा का लेखा जोखा की जानकारी नहीं मिल पाती है। अत: प्रान नंबर तत्काल आवंटित किया जाएं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in