nurses-association-demanded-from-cm-to-increase-pay-scale
nurses-association-demanded-from-cm-to-increase-pay-scale

वेतनमान बढ़ाने नर्सेस एसोसिएशन ने की सीएम से मांग

मंडला, 25 जून (हि स.)। नर्सेस एसोएिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिलाध्यक्ष सुश्री मीरा वंशकार ने बताया कि नर्से एसोसिएशन मध्यप्रदेश प्रांतीय स्तर पर कई बार शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से नर्से की लंबित मांगो को लेकर आवाज उठाता रहा है, लेकिन अभी तक नर्सो की मांगो पर विचार नहीं किया गया है। यहां तक कि कोरोना महामारी में फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में काम करने के बाद भी मांगो को पूरा नही किया जा रहा है। नर्से एसोसिएशन ने मांग की है कि उच्च स्तरीय वेतनमान सेकेण्ड ग्रेड अन्य राज्यो की तरह मप्र में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाये। 2004 के बाद नियुक्त सभी स्टॉफ पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये। कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टॉफ के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाए। कोरोना काल में शासन स्तर पर जितनी भी घोषणा की गई उन पर अमल नही किया गया। कोविड-19 में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्धि का लाभ उनकी सैलरी में लगाया जाए। 2018 के आदेश भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत का नियम हटाया जाए एवं प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाये। सरकारी कॉलेजो में सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा के लिए आयु बंधन हटाया जाए एवं मेल नर्स को सामान अवसर दिया जाए। कोरोना काल में अस्थाई रूप से भर्ती की गई नर्सेस को नियमित किया जाये। मप्र में कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में सामान कार्य के लिए समान वेतनमान दिया जाए। वर्षो से लंबित पडी पदोन्नति को शुय करते हुए नर्सेस की पदोन्नति की जाए और नर्सेस की डेजिगनेशन प्रमोशन दिया जाए एवं अन्य राज्यों की तरह नर्सेस के पद नाम परिवर्तित किये जाए। रात्रि कालीन ड्यूटी में मेडीकल ऑफिसरों की भांति हमें भी रात्रिकालीन भत्ता दिया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज अग्रवाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in