आंतरिक मूल्यांकन व ओपन बुक आधार पर मिलेंगे नंबर

number-will-be-found-on-internal-assessment-and-open-book-basis
number-will-be-found-on-internal-assessment-and-open-book-basis

गुना, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोविड संकट के कारण इस बार कॉलेज की परीक्षाएं फिर प्रभावित रहेंगी। इसलिए तय किया गया है कि यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति के आधार पर होगी। अंतिम वर्ष परीक्षाएं पेपर पेन मोड पर आयोजित की जाएंगी। वहीं पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति के आधार पर होंगी। जबकि चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं पेपर पेन मोड पर की जाएंगी। पीजी कॉलेज के प्राचार्य वीके तिवारी ने बताया कि यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षा के अंकों की गणना आंतरिक मूल्यांकन तथा ओपन बुक पद्धति के आधार पर ली परीक्षाओं के आधार पर होगी। द्वितीय वर्ष के परिणाम की गणना प्रथम वर्ष के 50 प्रतिशत अंक तथा द्वितीय वर्ष के ओपन बुक पद्धति से मिले अंक तथा आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का योग करके की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in