now-nobody-is-away-from-us-sisodia
now-nobody-is-away-from-us-sisodia

अब हमसे कोई अपना दूर न हो: सिसौदिया

गुना, 30 मई (हि.स.) । कोरोना संक्रमण ने हमें काफी दर्द दिया है। हमारे कई अपने हमसे हमेशा के लिए बिछड़ गए हैं। अचानक आई दूसरी लहर के कारण हम पर्याप्त तैयार नहीं कर पाए थे, किन्तू अब हमने व्यवस्थाएं जुटा लीं हैं। तैयारी ऐसी की जा रही है कि अब कोई अपना हमसे दूर न जा पाए। यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया ने कही। सिसौदिया लॉयंस नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद रहे। मंत्री एवं कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखकर उनकी सराहना की। इस दौरान पंचायत मंत्री ने कहा कि लॉयन्स के सेवा कार्य सराहनीय है। मैंने नहीं देखा ऐेसा क्लब : कलेक्टर कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि इस तरह का लायंस क्लब उन्होंने प्रदेश में अभी तक कहीं नहीं देखा। विश्व युद्ध के समय लायंस क्लब की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि पूरी आशा है कि आगे और बेहतर काम होगा। हम सब लोग एक दूसरे की मदद करें, यही सच्ची मानवता है। इससे पहले स्वागत संबोधन देते हुए क्लब के अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि आस पास के जिलों में गुना के इस नेत्र चिकित्सालय का एक नाम है। यहां से निशुल्क इलाज, उपकरण सभी मरीजों को उपलब्ध कराए जाते हैं। पीड़ित मानवता के लिए लायन नेत्र चिकित्सालय लंबे समय से काम कर रहा है। अस्पताल के बारे में जानकारी लायंस क्लब के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक पौने चार लाख लोगों का इलाज इस अस्पताल द्वारा किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in