अब जिला चिकिसालय सहित तीन जनपद मुख्यालय पर होगा कोरोना टीकाकरण

now-corona-vaccination-will-be-done-at-three-district-headquarters-including-district-chikisalaya
now-corona-vaccination-will-be-done-at-three-district-headquarters-including-district-chikisalaya

अनूपपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण की तैयारियों में अब जिला चिकित्सालय सहित तीन अन्य सेंटर जोड़े गए हैं। जहां 25 जनवरी से कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण किए जाएंगे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने शासन के निर्देश में कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को चिह्नित किया है। इसके अलावा सकरा स्वास्थ्य केन्द्र पर होने वाले टीकाकरण को फिलहाल जिला चिकित्सालय लगाए जाने पर सहमति बनी हैं। सीएमएचओ डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि पूर्व में शासन द्वारा जिला मुख्यालय के ही जिला अस्पताल में ही टीकाकरण आरम्भ करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन दूर-दराज के स्वास्थ्य और सीमावर्ती कार्यकत्ताओं (हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स) के साथ अन्य लाभार्थीयों (बेनेफेशरी) द्वारा टीकाकरण में बनाई जा रही दूरी को देखे हुए अब स्थानीय स्तर पर टीकाकरण की व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था में जिले के चारो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में टीकाकरण की सुविधा लाभार्थियों को मिल पाएगी। प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन (निर्धारित तिथि) 100 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व भी जिला चिक्त्सिालय में आरम्भ किए गए टीकाकरण के दौरान 100 का ही लक्ष्य रखा गया था। विदित हो कि जबलपुर से 396 वॉयल कोरोना टीका के दवाई उपलब्ध हुए हैं। जिसमें प्रथम चरण के दौरान जिले में 3278 स्वास्थ्य और सीमावर्ती कार्यकत्ताओं का टीकाकरण किया जाना है। अबतक 322 निर्धारित लक्ष्यों में 162 का टीकाकरण सम्भव हो सका है। पूर्व में प्रस्तावित सेंटर हुए थे रद्द पूर्व में 10 सेंटर पर टीकाकरण की योजना थी। इनमें जिला चिक्त्सिालय अनूपपुर के साथ जैतहरी,वेंकटनगर, कोतमा राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक,बिजुरी, करपा, फुनगा और परासी शमिल रहें। लेकिन ड्राय रन में चार सेंटर चयनित किए गए। इनमें जिला चिक्त्सिालय के अलावा जैतहरी,सकरा थे। बाद में कोतमा को भी शामिल किया गया था। लेकिन जिला चिक्त्सिालय को छोडडऱ सभी सेंटर रद्द कर दिए गए थे। दो बार सूचना पर नहीं पहुंचने पर रद्द हो जाएगा नाम टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिन हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स या बेनेफेशरी का नाम चिह्नित है और उनको दी जा रही सूचना में दो बाद दिए गए सूचना पर भी नहीं पहुंचने पर उनके नाम सूची से रद्द हो जाएंगे। आगामी सम्भावनाओं में अधिक समय लग सकता है, या नही भी मौके मिल सकते हैं। इसलिए जिनका नाम दर्ज है वे टीकाकरण के लिए नजदीकी सेंटर पर लगवा सकते हैं। सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. बीडी सोनवानी ने बताया कि अब तीन और सेंटरों पर टीकाकरण की योजना बनाई गई है। चोरो विकासखंड स्तर पर लोगों को सुविधा मिलेगी। बेनेफेशरी पहुंचकर टीका लगाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव में सहयोगी बने। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in