non-standard-seeds-seized-in-surprise-inspection
non-standard-seeds-seized-in-surprise-inspection

औचक निरीक्षण में अमानक बीज जब्त

गुना, 19 जून (हि.स.)। कृषि विभाग की जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा मेसर्स एच.बी.ट्रेडर्स टकनेरा रोड म्याना जिला गुना के संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विक्रेता द्वारा बगैर बीज पंजीयन के मक्का, ज्वार तथा उड़द आदि बीजों का अवैध रूप से कृषकों को विक्रय करना पाया गया, जिसे विभागीय अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया। जब्त किए गए बीज में मक्का हाईब्रिड बीज (किस्म एमएम-1107) मात्रा 80 किग्रा., हाईटेक ज्वार (किस्म 3101) मात्रा 12.00 किग्रा, उड़द विनायक (किस्म टी-9) मात्रा 29 किग्रा. बीज शामिल हैं। जब्त बीज मात्रा को तत्काल प्रभाव से विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। संबंधित विक्रेता एवं बीज निर्माता कंपनी के विरूद्ध आगामी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल के नोडल अधिकारी राजबीर सिंह तोमर, सहायक संचालक कृषि एनएस राजपूत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड गुना तथा नरेन्द्र रघुवंशी द्वारा मौके पर बीज मात्रा को जप्ति करने की कार्यवाही की गयी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in