No effect of bird flu in Chidikho sanctuary of Rajgarh district, Minister Patel inquired
No effect of bird flu in Chidikho sanctuary of Rajgarh district, Minister Patel inquired

राजगढ़ जिले के चिड़ीखो अभ्यारण्य में बर्ड फ्लू का असर नहीं, मंत्री पटेल ने ली जानकारी

मंत्री पटेल ने अभ्यारण्य पहुंचकर स्थिति की ली जानकारी, सावधानी बरतने के दिए निर्देश भोपाल/राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.) । पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने मंगलवार को राजगढ़ जिले में स्थित चिड़ीखो अभ्यारण्य पहुंचकर बर्ड फ्लू की स्थिति की जानकारी ली। वन और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बताया गया कि अभ्यारण्य में फिलहाल किसी पक्षी के मृत होने का मामला सामने नहीं आया है। मंत्री पटेल ने वन अधिकारियों को अभ्यारण्य में स्थित सभी तालाबों के किनारे रहने वाले पक्षियों पर निगरानी रखने और बर्ड फ्लू से संबंधित सभी प्रकार की सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये। चिड़ीखो अभ्यारण्य के अनुविभागीय अधिकारी जयराज सिंह राठौर ने जानकारी दी कि अभ्यारण्य में लगभग 170 प्रजाति के पक्षी और छह तालाब हैं। नियमित रूप से गश्त कर सभी वन्य-प्राणी और पक्षियों की सतत निगरानी की जा रही है। अभ्यारण्य में पक्षियों के अलावा तेंदुआ, मोर, बंदर, साही, सांभर, हिरण आदि वन्य-प्राणी भी हैं। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में पक्षियों पर निगरानी रखते हुए भारत और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है। अभ्यारण्य के आसपास काफी गौरया हैं। इनमें से किसी में भी कोई बीमारी नहीं मिली है। मंत्री पटेल ने विभाग की 1962 पशुधन संजीवनी योजना की समीक्षा भी की। योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को घर पहुँच उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सुविधा कॉल-सेंटर आधारित है। पालक टोल-फ्री नम्बर-1962 पर फोन कर पशु चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in