कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने पर नौ आयुर्वेद चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

nine-ayurveda-physicians-and-health-workers-honored-for-excellent-work-in-the-coronary
nine-ayurveda-physicians-and-health-workers-honored-for-excellent-work-in-the-coronary

छिन्दवाड़ा, 04 फरवरी (हि.स.)। संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. बिंदु ध्रुव और जिला आयुष अधिकारी डॉ. किशोर गाडबैल की उपस्थिति में गुरुवार को पंचकर्म थेरेपी सेंटर छिन्दवाड़ा के आयुष विंग में कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने पर कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिये सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस सम्मान समारोह में 9 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गाडबैल ने बताया कि आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका धुर्वे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन टेकरे, फार्मासिस्ट सीमा विश्वकर्मा, कंपाउंडर श्रद्धा राजपूत, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता करुणा सोलंकी, महिला बहु उद्देशीय कार्यकर्ता अर्चना अठनेरिया, पुरुष बहुउद्देशीय कार्यकर्ता भूपेंद्र पटले एवं औषधालय सेवक दुर्गा बाई इवनाती और संतोष पन्द्राम को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in