newborn-baby-left-unknown-in-the-nursery-doctor-told-dead
newborn-baby-left-unknown-in-the-nursery-doctor-told-dead

बालगृह में अज्ञात छोड़ा नवजात शिशु, डॉक्टर ने बताया मृत

अनूपपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित ममता बालगृह के बाहर एक नवजात को बुधवार को किसी अज्ञात द्वारा लावारिस छोड़ दिया गया। बालगृह के कर्मचारियों द्वारा जानकारी होने पर नवजात को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा मामले को जांच में लिया गया है। जानकारी अनुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित बगल स्थित संचालित ममता बालगृह के बाहर लगे झूला में किसी अज्ञात द्वारा नवजात शिशु को छोड़ दिया गया। बालगृह का चपरासी कवेद्र पाल बाहर निकला तो झूले में एक नवजात को देखा। बालगृह की अधीक्षिका सुनीता सोनी ने महिला सशक्तिकरण विभाग अधिकारी मंजूषा शर्मा को सूचना दी और तत्काल नवजात को जिला चिकित्सालय लेकर गई। शिशु विशेषज्ञ डॉ संजय सिंह ने एसएनसीयू में परीक्षण किया तो शिशु की सांस नहीं चल रही है, और फिर नवजात को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सालय पुलिस को सूचना दी गई शव विच्छेदन गृह के मरचुरी में रखवाया गया है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई जिन्होंने विवेचना प्रारभ्भ कर दी। बताया गया बुधवार की दोपहर को ममता बालगृह के बाहर झूले में कोई भी नवजात नहीं था। अंदेशा लगाया गया कि किसी अज्ञात द्वारा चुपचाप नवजात को लाकर वहां छोड़ दिया गया। उक्त शिशु को एक चादर में लपेट कर झूले में रख दिया गया था। शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि बच्चा अपने निर्धारित समय पर जन्म लिया है जो कि करीब 1 दिन का है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नवजात की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा और इधर पुलिस भी बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से नवजात को छोडक़र जाने वालों की पहचान में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in