एसपी ने की थानों की सर्जरी, नीरज और विपेन्द्र को बदला
एसपी ने की थानों की सर्जरी, नीरज और विपेन्द्र को बदला

एसपी ने की थानों की सर्जरी, नीरज और विपेन्द्र को बदला

गुना, 01 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को एक बार फिर जिले के थानों की सर्जरी की है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित धरनावदा पुलिस थाना हुआ है, जहां से नीरज बिरथरे को हटाकर आरोन थाना भेजा है। बिरथरे को धरनावदा पुलिस थाने में लगभग दो साल करीब हो गए थे और कुछ समय से उनके खिलाफ लगातार शिकायतें भी वरिष्ठ अधिकारियों से की जा रही थीं, जिसमें एक महिला द्वारा अपनी बेटी के साथ बलात्कार किए जाने का आरोप भी शामिल है। वहीं बमौरी से हटाकर विपेन्द्र चौहान को धरनावदा थाना प्रभारी बनाकर भेजा है। इसके अलावा अन्य उपनिरीक्षकों की भी अदला-बदली की है। चर्चा ये है कि बमौरी विधानसभा के उपचुनाव की दृष्टि से पुलिस विभाग में धरनावदा और बमौरी पुलिस थाने में अदला-बदली की है। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने अपने एक आदेश में गुना सिटी कोतवाली में पदस्थ भागीरथ शाक्य को बमौरी थाने का प्रभारी बनाया है। आरोन में पदस्थ उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह चौहान को थाना कैंट में भेजा है। सिटी कोतवाली गुना में पदस्थ अजय प्रताप सिंह को सिटी कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा है। उप निरीक्षक आनंद सोनी को पुलिस लाइन से कोतवाली गुना भेजा है। पुलिस लाइन गुना में पदस्थ अनिल बैरागी को पुलिस लाइन गुना से थाना कैंट में नियुक्त किया है। उधर गुना के अजाक पुलिस थाने में पदस्थ उप अधीक्षक-2 विवेक शर्मा को राज्य शासन ने अपने एक आदेश में यहां से तबादला करके अशोकनगर भेज दिया है। अशोकनगर में पदस्थ निरीक्षक उपेन्द्र सिंह भाटी को गुना भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in