national-webinar-on-indian-parliamentary-system---gandhi-and-his-contemporary-thinkers-today
national-webinar-on-indian-parliamentary-system---gandhi-and-his-contemporary-thinkers-today

भारतीय संसदीय पद्धति-गांधी व उनके समकालीन विचारक विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आज

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। 'भारतीय संसदीय पद्धति-गाँधी एवं उनके समकालीन विचारक'' विषय पर आज (शुक्रवार को) सुबह 11.00 बजे से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबिनार में संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव आई.सी.पी. केशरी और मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह मुख्य अतिथि होंगे। संसदीय विद्यापीठ की संचालक डॉ. प्रतिभा यादव ने बताया कि वेबिनार में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इलाहाबाद की प्राचार्य डॉ. रमा सिंह और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ सोसायटी एण्ड पॉलिटिक्स, दिल्ली के संचालक डॉ. दीपांकर श्रीज्ञान द्वारा संबंधित विषय पर व्याख्यान दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के तत्वावधान में यह आयोजन विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों तथा विद्यालयों के अध्यापकों के लिये किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in