National Coordination Committee of Pensioners Association got registration
National Coordination Committee of Pensioners Association got registration

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर एसोसिएशन को मिला रजिस्ट्रेशन

रतलाम, 17 जनवरी (हि.स.)। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ पेंशनर एसोसिएशन को इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के तहत श्रम विभाग से पंजीकृत ( रजिस्ट्रेशन ) प्राप्त हो गया है! रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात अब न केवल पत्राचार होगा बल्कि समस्याओं के समाधान के लिए भी बैठके आयोजित हो सकेगी, जिससे पेंशनरों कि समस्याओं को समय-समय पर सरकार को बैठक के माध्यम से अवगत कराया जा सकेगा। सरकार भी लिखित में जवाब देने के लिए बाध्य होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पेंशनर समन्वय समिति के संरक्षक एचएन जोशी ने रविवार को बताया कि देश का यह पहला ऐसा राष्ट्रीय पेंशनर संगठन है जिसे रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ। सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास वरिष्ठ सलाहकार गोविंदलाल शर्मा, कामरेड आईएल पुरोहित, कामरेड शांतिलाल शर्मा, कामरेड रामखेलावन कुमायूं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन के रजिस्टर्ड होने से हमें हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का एक प्लेटफार्म प्राप्त हो चुका है जो हर्ष का विषय है! हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in