nap-will-spend-200-crores-on-development-relief-in-property-and-water
nap-will-spend-200-crores-on-development-relief-in-property-and-water

विकास पर 200 करोड़ खर्च करेगी नपा, संपत्ति और जलकर में मिलेगी राहत

गुना, 24 फरवरी (हि.स.)। नगरपालिका का लगातार दूसरी बार प्रशासक ही विकास की सौगात देने के लिए बजट पेश करेंगे। इस बार 200 करोड़ का बजट नपा पेश कर रही है। इसमें जनता को सबसे बड़ी राहत संपत्ति और जलकर में मिलेगी। इस वर्ष भी दोनों कर नहीं बढ़ाए जाएंगे, तो सड़क के निर्माण और कॉलोनियों के विकास कार्यों पर भी करोड़ों रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। नपा सीएमओ का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह में प्रशासक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम बजट पेश करेंगे। बजट में स्वच्छता और स?कों की मरम्मत को लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। नगरपालिका गुना का पिछला बजट तत्कालीन कलेक्टर प्रशासक एस. विश्वनाथन ने 1.91 करोड़ रुपये का पेश किया था। पिछला बजट भी फायदे का पेश किया गया था। इस वर्ष यह बजट गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम 200 करोड़ रुपये का पेश करेंगे, जिसमें जनता पर कोई अलग से टैक्स नहीं लगाया जाएगा। उधर, पेयजल व्यवस्था, स?क निर्माण सहित अन्य योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। दो मार्च को बजट की कॉपी कलेक्टर को भेजी जाएगी। कलेक्टर बजट में कुछ बदलाब कर सकते हैं, लेकिन पेयजल और अन्य करों का बोझ जनता पर नहीं डाला जाएगा। नपा दुकानों पर भी नहीं बढ़ाएगी कर सीएमओ तेजसिंह यादव ने कहा कि आगामी बजट को लेकर तैयारी की जा रही है, लेकिन इसमें दुकानदारों का किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है। उधर, शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर भी बजट का एक अलग मद रखा गया है। नाले की सफाई सहित मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाने को लेकर भी एक मद अलग से बनाया जाएगा। कोरोना की रोकथाम पर भी खर्च होंगे लाखों रुपये नपा प्रशासन के अफसरों का कहना है कि बजट में पहली बार कोविड-19 के तहत एक अलग मद रखा गया है। शहर की इमारतों सहित शासकीय भवनों और मोहल्लों व कॉलोनियों को सैनिटाइज करने पर खर्चा होगा, जिसको भी बजट में जोड़ा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in