Nagda police caught 14 thousand hemp
Nagda police caught 14 thousand hemp

नागदा पुलिस ने पकड़ा 14 हजार का गांजा

नागदा पुलिस ने पकड़ा 14 हजार का गांजा नागदा/उज्जैन, 10 जनवरी (हि.स.) जिले में की जा रही अवैध मादक प्रदार्थ के खिलाफ कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जिले के नागदा शहर में भी दबिश दी और एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक सुरेश पिता सेवाराम मालवीय निवासी बायपास मीणा के ढाबे के पास गांजे की तस्करी कर रहा है और वह रतलाम के लिए रवाना हो रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश की। पुलिस ने सब्जी मंडी में से एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए युवक सुरेश ने बताया कि उसने गांजा खाचरौद के राजेश जायसवाल से खरीदा था। गौरतलब है कि खाचरौद पुलिस ने राजेश जायसवाल को रविवार को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से काफी मात्रा में गांजा मिला था। पुलिस ने सुरेश के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8-20 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी का तीन दिन का रिमांड मंजूर किया। अब पुलिस आरोपी को मंगलवार को पुन: न्यायालय में पेश करेगी। हिन्दुस्था समाचार/ कैलाश सनोलिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.