nagda-bina-train-services-resumed-from-thursday
nagda-bina-train-services-resumed-from-thursday

नागदा-बीना ट्रेन की सेवायें गुरुवार से बहाल

अशोकनगर,14 अप्रैल(हि.स.)। नागदा-बीना-नागदा स्पेशल ट्रेन की सेवायें गुरुवार 15 अप्रैल से पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। अभी यह ट्रेन 09341/09342 नागदा-बीना-नागदा अस्थाई रूप से पांच मार्च से नागदा-गुना के बीच चल रही थी। रेलवे से जानकारी अनुसार यह ट्रेन बीना-रुठियाई रेल खण्ड पर अवसंरचनात्मक विकास कार्य किए जाने से गुना-बीना के बीच स्थगित चल रही थी। यह ट्रेन 09341 नागदा-बीना स्पेशल 15 अप्रैल से प्रतिदिन नागदा स्टेशन से 11.10 बजे प्रस्थान कर, 13.38 बजे मक्सी पहुंचकर, 13.40 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 17.50 बजे गुना पहुँचकर, 18.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 19.06 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 19.08 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 22.00 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार 09342 बीना-नागदा स्पेशल दिनांक 16 अप्रैल से प्रतिदिन बीना स्टेशन से 07.00 बजे प्रस्थान कर, 08. 54 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 08 56 बजे अशोकेनगर से प्रस्थान कर, 10.05 बजे गुना पहुंचकर, 10.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 14.50 बजे मक्सी पहुंचकर, 14.52 बजे मक्सी से प्रस्थान कर,17.30 बजे नागदा स्टेशन पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in