MPs inaugurate newly constructed overbridge in Kareli
MPs inaugurate newly constructed overbridge in Kareli

सांसदों ने किया करेली में नवनिर्मित ओवरब्रिज का लोकार्पण

नरसिंहपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र के सांसद कैलाश सोनी व राव उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को करेली नगर में 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांसद सोनी ने कहा कि नगर दो हिस्सों में है। आधी आबादी और बड़ी संख्या में शहर से गुजरने वाले वाहनों को घंटों रेलवे फाटक पर इंतजार करना पड़ता था। रेलवे ओव्हरब्रिज बन जाने से आवागमन में बहुत सुविधा होगी और लोगों को राहत मिलेगी। लोकार्पित ओव्हर ब्रिज की डिजाइन इस तरह बनाई गई कि वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हो सके। साथ ही आने-जाने में किसी प्रकार का व्यवधान भी न हो। उन्होंने बताया कि लोकार्पित इस ब्रिज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से होगा। इसका प्रस्ताव जिला योजना समिति को भेजा जा चुका है। अटल सेतू के नाम से इस ओव्हर ब्रिज को जाना जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का पुण्य स्मरण करते हुए सोनी ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना उन्हीं की देन है। इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को भी प्रगाढ़ किया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष उनकी प्रतिमा भी नगर में स्थापित की जायेगी, जो उनकी मूल्य आधारित राजनीति एवं निर्णय आधारित राजनीति को प्रतिबिम्बित करेगी। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से अपील की कि पुराना करेली नगर बड़े ही व्यवस्थित तरीके से बसाया गया। इस शहर को जीवित रखना है तो सभी को अपना सहयोग देना होगा। सडक़ों पर बेतरतीबी से वाहन न खड़े किये जायें। आवागमन को सुचारू रूप से बनाये रखना भी हम सब की जिम्मेदारी है। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर के आवागमन के व्यवधान को दूर करने के लिए यह ओव्हर ब्रिज की सौगात करेलीवासियों को मिली है। काफी लम्बे समय से इस ब्रिज की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हुई है। शीघ्र ही ओव्हर ब्रिज पर 24 लाख रुपये की राशि से लाइटिंग का कार्य भी प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में 8 रेलवे ओव्हर ब्रिज की सौगात मिली थी। जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की समस्याओं का निदान करना हमारी जिम्मेदारी है। ओव्हर ब्रिज के प्रारंभ होने से अब लोगों का काफी वक्त बचेगा। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के कृषि कानूनों का भी जिक्र किया। कोरोना काल में मुस्तैदी से अपना कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उन्होंने बधाई भी दी। कार्यक्रम में विधायक जालिम सिंह पटेल ने कहा कि पूरे भारत में रेलवे ओव्हर ब्रिज बनाये जाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। करेली को प्राप्त यह ओव्हर ब्रिज क्षेत्रीय जनता को सुखद अनुभूति प्रदान करेगा। 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस ओव्हर ब्रिज का निर्माण बेहतर गुणवत्ता के साथ किया गया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in