mp-wrestling-academy-medalist-player-udit-patel-met-sports-director
mp-wrestling-academy-medalist-player-udit-patel-met-sports-director

मप्र कुश्ती अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी उदित पटेल ने की खेल संचालक से भेंट

उचित ने सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता मप्र को दिलाया कांस्य पदक भोपाल, 30 मार्च (हि.स.)। चण्डीगढ़ में गत 25 से 27 मार्च तक आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र राज्य मार्शल आर्ट कुश्ती अकादमी के खिलाड़ी उदित पटेल ने मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। उदित ने यह पदक जूनियर वर्ग की 60 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में प्रदर्शन करते हुए अर्जित किया। पदक विजेता खिलाड़ी उचित पटेल ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर टीटी नगर स्टेडियम में खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन से भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। खेल संचालक पवन जैन ने उदित पटेल को जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता में किए प्रदर्शन के संबंध में उदित से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक सुमित सेहरावत भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग के 20 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, इनमें कुश्ती अकादमी के चार खिलाड़ी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in