mp-vande-mataram-singing-started-in-government-offices-including-ministry
mp-vande-mataram-singing-started-in-government-offices-including-ministry

मप्र: मंत्रालय समेत सरकारी दफ्तरों में वंदे-मातरम गायन से हुई कामकाज की शुरुआत

भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय समेत सभी जिला मुख्लायों पर कलेक्टर कार्यालयों में परम्परा के मुताबिक अप्रैल माह के प्रथम कार्यदिवस गुरुवार को वंदेमातरम् गायन से कामकाज की शुरुआत हुई। इस दौरान सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने संगीत की धुन पर वंदेमातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया। राजधानी भोपाल में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान 'जन गण मन' का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदे मातरम गायन में पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार, अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। राज्य शासन के निर्देश पर प्रतिमाह प्रथम कार्यदिवस पर सरकारी दफ्तरों में सामूहिक वंदेमातरम् गायन का आयोजन होता है। इसी क्रम में आज भोपाल समेत सभी संभागीय एवं जिला मुख्यालयों पर कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कार्यालय में वंदेमातरम् का सामूहिक गायन हुआ। इस दौरान सभी कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद सरकारी कार्यालयों में कामकाज की शुरुआत हुई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in