mp-there-will-be-better-improvement-in-health-facilities-union-minister-tomar
mp-there-will-be-better-improvement-in-health-facilities-union-minister-tomar

मप्रः स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बेहतर सुधार : केन्द्रीय मंत्री तोमर

मुरैना, 19 जून (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि भगवान न करें कि तीसरी लहर कोरोना की आए, फिर भी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार कर रहा है। इसके लिये जिले में 600 बिस्तर का हॉस्पिटल 30 जुलाई तक बनकर तैयार होगा जिसमें आवश्यक उपकरण आदि का प्रबंध भी 30 जुलाई 2021 तक कर लिया जाएगा। उन्होंने शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच बैठकर पूरे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं, स्टाफ एवं ऑक्सीजन प्लांट आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और जो कमियां थी, उन्हें शीघ्र पूर्ति करने का आश्वासन दिया। बैठक में जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे, सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा, चिकित्सक एवं समस्त बीएमओ उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जिले में कोविड-19 के दौरान जो भी संसाधन थे, उसमें सभी ने बेहतर कार्य किया है। किन्तु आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार किया जायेगा। इसके लिये कलेक्टर द्वारा पूरी खाखा तैयार किया है, जिसके तहत सीएससी, पीएससी एवं सिविल हॉस्पीटलों में सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में 600 बिस्तर का हॉस्पीटल 30 जुलाई 2021 तक बनकर तैयार किया जायेगा। जिसमें ऑक्सीजन पलंग भी अलग से रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुये बच्चों के लिये कोविड वार्ड अलग से बनाया जायेगा। इसके साथ ही बच्चों के साथ आने वाले अटेण्डरो के लिये दो वार्ड अलग से रहेंगे। जो अपने बच्चों की देखरेख वार्डो के सहयोग से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अतिरिक्त एक सीटी स्केन मशीन की आवश्यकता है, उसके लिये प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि सबलगढ़, अम्बाह और बानमौर में 10-10 पलंट आईसीयू वार्ड के बनायें जायेंगे। जिसमें 5-5 पलंग बच्चों के लिये रहेंगे। मंत्री ने बताया कि अम्बाह में सीटी स्केन मशीन 22 जून से प्रारंभ हो जायेगी। इसके संचालन हेतु शासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यक्ति रखा जायेगा। अम्बाह, जौरा के लिये अल्ट्रासाउण्ड मशीन आ रहीं है, इसके अलावा पोरसा, पहाडगढ़, खडि़याहार, नूरावाद, बानमौर के लिये एक्स-रे मशीन का प्रस्ताव भेजा जायेगा। ब्लॉक स्तर पर भी लैब संचालित हों, इसके लिये अम्बाह, कैलारस के लिये प्रायवेट व्यक्तियों को लैब के लायसेंस दिये जावें। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने डॉक्टर्स, मेडीकल, पैरामेडीकल स्टाफ से अपेक्षा की है कि वे जिस कार्य के लिये पदस्थ है, उस कार्य को प्राथमिकता देंवे। उन्होंने कहा कि पोरसा, जौरा, पहाडगढ़ से मरीजों को अकारण वस रैफर कर दिया जाता है, वहां पेसेन्ट का ईलाज करें। बहुत आवश्यक हो, तभी रैफर करें। डॉक्टर्स पॉजिटिविटी के साथ ईलाज करें और डॉक्टर व्यवहार में अंतर लायें। कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जिले में अभी 15 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हुआ है, यह कार्य संतोषजनक नहीं है। इसके लिये प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री चिंतित है। उन्होंने पूरे प्रदेश में 21 जून को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया है। इस महाअभियान में मुरैना जिले को 18 हजार 500 का लक्ष्य दिया गया है। समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को जो जिम्मेदारियां दी गई है, उस जिम्मेदारियों के साथ अधिक से अधिक लोंगो को वैक्सीन लगवायें, लक्ष्य पूर्ण होना चाहिये। उन्होंने सीएमएचओ से जिले की वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी नहीं है, जिले का संपूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जाना चाहिये। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि सभी लोग खुद वैक्सीन लगवायें और दूसरो को भी लगवायें। उन्होंने कहा कि चेचक, पोलियो, टीबी के टीके से लोग ठीक हुये है, ठीक उसी प्रकार कोविड का टीका भी कारगर सिद्ध है और टीका को सभी लोग लगवायें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in