mp-solanki-took-a-press-conference-regarding-the-vaccination-campaign
mp-solanki-took-a-press-conference-regarding-the-vaccination-campaign

टीकाकरण महाअभियान को लेकर सांसद सोलंकी ने ली प्रेसवार्ता

आगरमालवा 19 जून (हि.स.)। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस पर वेक्सीनेशन के महाअभियान के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को जीतने का एक ही उपाय है कि जल्दी से जल्दी टीकाकरण हो जाये। सांसद सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम भारत में चल रहा है। अभी तक 25 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लग चुके है। 21 से 30 जून तक टीकाकरण के लिये चलाये जाने वाले महाअभियान के तहत आगरमालवा जिले में 63 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें साढ़े छह हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई सरकार व प्रशासन अकेले नहीं लड़ सकते, इसके लिये सभी लोगों को अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी। सोलंकी ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री मोदीजी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह कोरोना से लड़ने के लिये निरन्तर प्रयत्न कर रहे हैं वही दूसरी और विपक्षी कांग्रेस व वामपंथी किसी न किसी प्रकार की बाधा व अड़ंगा उत्पन्न कर रहे हैं। विपक्षी पहले कहते थे जिस प्रकार कोराना महामारी आई है तो उसका वैक्सीन क्यों नही बनाते और वैक्सीन बना तो कहते रहे कि यह तो भाजपा का है इसे नही लगवायगें। इसके बाद कांग्रेस ने पूरे देश व प्रदेश में वैक्सीन को लेकर भ्रांतिया फैलाई तथा एक नकारात्मक वातावारण तैयार किया। उन्होंने कहा कि हम सबकी जवाबदारी है कि हम प्रेरक बनकर इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनायें। इसके लिये सबसे पहले हम टीका लगवायें तथा टीकाकरण के लिये जिन लोगों को भी हम प्रभावित कर सकें उनको प्रेरित करें, जिससे हमारा जिला, प्रदेश व देश कोरोना मुक्त हो जाये। हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in