mp-shejwalkar-got-the-first-vaccine-said--the-vaccine-is-completely-safe-and-effective
mp-shejwalkar-got-the-first-vaccine-said--the-vaccine-is-completely-safe-and-effective

सांसद शेजवलकर ने लगवाया पहला टीका, कहा- वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित और प्रभावी

ग्वालियर, 01 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 के द्वितीय चरण का टीकाकरण सोमवार को जिले में 13 टीकाकरण केन्द्रों पर प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने टीका लगवाया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी नीलिमा शेजवलकर ने भी टीका लगवाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, भाजपा नेत्री मंजू सिकरवार सहित 60 वर्ष से अधिक के अनेक लोगों ने टीकाकरण कराया। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने टीकाकरण के पश्चात कहा कि विश्व के सबसे बड़े पूर्णत: वैज्ञानिक सुरक्षित सुनियोजित टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीका लगवाकर अभियान का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जनता ने कोविड का सफलतापूर्वक मुकाबला किया। लॉकडाउन, कोविड से संघर्ष हेतु आवश्यक स्वास्थ्य अधोसंरचना का सृजन, देश के वैज्ञानिकों द्वारा समयबद्ध अभियान से वैक्सीन का निर्माण कर टीकाकरण अभियान से हम इस देश पर छाए संकट से उभरने जा रहे हैं। क्षेत्रीय सांसद शेजवलकर ने कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी, विश्वसनीय व सुरक्षित है। विश्व में अनेक देशों में भारत में निर्मित वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब भी टीका लगवाकर कोविड-19 से संघर्ष के इस निर्णायक दौर में सहभागी बनें। द्वितीय चरण के टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जेएएच परिसर के टीकाकरण केन्द्र में संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल सहित अधीक्षक जेएएच डॉ. आर एस धाकड़ ने उपस्थित रहकर टीकाकरण अभियान का सुचारू शुभारंभ कराया। प्रथम दिन जिले के 13 केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराकर इस अभियान को गति प्रदान की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में एक मार्च को 13 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमें से 9 टीकाकरण केन्द्रों पर 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को टीकाकरण किया गया। टीकाकरण हेतु 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग उम्र व पहचान हेतु अपने साथ पेन कार्ड, वोटर कार्ड लेकर आयें । हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in