mp-renewable-energy-minister-dung-to-visit-ramagundam-to-see-floating-solar-plant
mp-renewable-energy-minister-dung-to-visit-ramagundam-to-see-floating-solar-plant

मप्र के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री डंग फ्लोटिंग सोलर प्लांट देखने 22 को जाएंगे रामागुंडम

भोपाल, 20 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग हैदराबाद के समीप रामागुंडम में स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट का 22 मार्च को अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे फ्लोटिंग सोलर पार्क के संबंध में आंध्रप्रदेश के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने बताया कि नवकरणीय ऊर्जा मंत्री 21 मार्च की शाम हैदराबाद के लिये रवाना होंगे। वे 22 मार्च को रामागुंडम पहुँचेंगे और 23 मार्च को भोपाल वापस आएंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में भी नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। करीब 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 600 मेगावाट क्षमता का यह प्लांट विश्व का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग प्लांट होगा। मंत्री डंग ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग प्रयासरत है। एशिया की रीवा में स्थापित सबसे बड़ी सौर परियोजना ने उत्पादन प्रारंभ कर दिया है और निर्माणाधीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से जल्दी ही बड़े पैमाने पर अपरंपरागत ऊर्जा मिलने लगेगी। इससे न केवल आर्थिक बचत होगी, उद्योगों को भी भरपूर बिजली मिलेगी। क्लीन एवं ग्रीन सौर ऊर्जा प्रदूषण नियंत्रण में सहायक होगी। सौर ऊर्जा के प्रयोग से सीमित जीवाश्म भण्डारों के समाप्त होने का खतरा भी कम हो जाएगा। कोयले को बनने में हजारों से लाखों वर्ष तक लग जाते है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in