म.प्र.: 5 प्रतिशत पर आयी संक्रमण दर, कम नहीं हो रही मौतें

mp-infection-rate-at-5-percent-deaths-not-decreasing
mp-infection-rate-at-5-percent-deaths-not-decreasing

भोपाल, 22 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना अब काबू में आता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,844 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 5 अप्रैल को 3,722 केस मिले थे। प्रदेश में अब संक्रमण दर भी बीते 20 दिनों में 15 प्रतिशत घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुसार संक्रमण दर 3 प्रतिशत होना चाहिए, तभी कोरोना को नियंत्रण में माना जाएगा। प्रदेश में संक्रमण दर भले ही कम हो रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। सरकारी रिकार्ड में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक 7,483 मौतें हो चुकी है। इसमें 21 मई को हुई 89 मौतें भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 10 मौतें दर्ज की गई। जबकि ग्वालियर में 9, इंदौर में 7 और जबलपुर में 4 मौतें होना बताया गया है। अप्रैल में 1,798 मौतें हुई, जो कुल मौतों का 24% है। जबकि मई माह में अब तक 1,671 मौतें कोरोना से हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब 62,053 एक्टिव केस हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन व रतलाम में ही 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इंदौर में यह संख्या 9,432 है। यहां 35 दिन बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 10 हजार से नीचे पहुंचा है। इन छह जिलों में कारोना कर्फ्यू में छूट मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। प्रदेश के 5 जिलों में ही 10 प्रतिशतसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। सर्वाधिक भोपाल जिले में 15 प्रतिशत, इंदौर में 13 प्रतिशत रीवा में 13 प्रतिशत उज्जैन में 12 प्रतिशत तथा अनूपपुर जिले में 11 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है। प्रदेश के 17 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, मुरैना, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, हरदा, भिंड, बुरहानपुर, मंडला, झाबुआ, निवाड़ी अलीराजपुर, खंडवा तथा बड़वानी में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in