मप्रः अनुसूचित-जाति वर्ग के 55 हजार विद्यार्थियों को दी गई 60 करोड़ की आवास सहायता
भोपाल, 09 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने इस वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 55 हजार विद्यार्थियों को आवास सहायता के रूप में 60 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान आवास सहायता के रूप में किया है। जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने मंगलवार को बताया कि विभाग यह योजना उन विद्यार्थियों के लिये संचालित कर रहा है, जिन्हें छात्रावास में स्थानाभाव के कारण प्रवेश नहीं मिल पाता है। इस योजना में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं ग्वालियर में अध्ययन करने वाले महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को दो हजार रूपये, जिला मुख्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों को 1250 रुपये प्रतिमाह एवं तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों को एक हजार रुपये की राशि प्रतिमाह की दर पर भुगतान की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in