मप्र: झाबुआ जिले में मृत मिले पांच मोर, बर्ड फ्लू की आशंका
झाबुआ, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में अब तक 1100 से अधिक कौवों-पक्षियों की मौत हो चुकी है और राज्य के 13 जिलों में बर्डफ्लू की भी पुष्टि हो गई है। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच झाबुआ जिले में थांदला रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदरानी में रविवार को सुबह पांच मोर मृत अवस्था में बरामद हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर वन एवं पशु विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मृत मोरों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे। झाबुआ वनमंडल अधिकारी एमएल हरित ने बताया कि जिला मुख्यालय से 59 किलोमीटर दूर थांदला वन क्षेत्र के ग्राम मदरानी में ग्रामीणों ने रविवार को मृत पड़े हुए पांच मोर देखे और वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचा और मृत मोरों को कब्जे में लेकर उनके सेम्पल लिये गए, जिन्हें भोपाल की निशाद लैब में जांच लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका चलते मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी मौत की वजह क्या है। इस मामले में पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. विलसन डावर का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सक सुरेश गोढ़ मौके पर पहुंचे हैं और उन्हें मृत मोरों के सेम्पल जांच के लिए भोपाल भेज दिये हैं। तीन-चार दिन में भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पिष्ट हो पाएगी। मृत मोरों को प्रोटोकॉल के तहत वन विभाग को सौंपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in