mp-corona-curfew-lifted-markets-open-on-sunday-after-almost-three-months
mp-corona-curfew-lifted-markets-open-on-sunday-after-almost-three-months

मप्रः कोरोना कर्फ्यू हटा, करीब तीन महीने बाद रविवार को खुले बाजार

भोपाल, 27 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं और यह संख्या 50 से भी नीचे पहुंच गई है। वहीं, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार से कम बची है। ऐसे में राज्य सरकार ने रविवार को लगाया जाने वाला कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। शनिवार को देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया। इसके बाद आज रविवार को करीब तीन महीने बाद बाजार खुले। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल के शुरुआत में ही प्रदेश के सभी शहरों में रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद से रविवार को पूरी तरह बाजार बंद रहते थे, लेकिन सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू हटाने के निर्णय के बाद रविवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरों में बाजार खुल गए। बाजारों में दुकानें खुली हुई हैं और लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। सभी जगह सामान्य दिनों की तरह आवागमन जारी है। हालांकि, रात्रि कर्फ्यू अभी भी लागू रहेगा जिसके तहत रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम तत्काल प्रभाव से रविवार के कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियां जारी रखना हों, वे नियमानुसार कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियां चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। कोरोना अभी नियंत्रित हुआ है खत्म नहीं इसलिए प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन जिसमें मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in