mp-agro-employees-will-soon-get-the-seventh-pay-scale-arrears
mp-agro-employees-will-soon-get-the-seventh-pay-scale-arrears

एमपी एग्रो के कर्मचारियों को जल्द मिलेगा सातवें वेतनमान का एरियर

राज्य मंत्री कुशवाह का संघ ने किया सम्मान भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि एमपी एग्रो के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा । शासन से स्वीकृति लेने की कार्यवाही को शीघ्र करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया है। राज्यमंत्री कुशवाह गुरुवार को एमपी एग्रो कर्मचारी संघ के 37वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में स्थित बाड़ी संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की माँग पर भी विचार किया जायेगा। कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने की पहल की जाएगी। संघ के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री कुशवाह का स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम को संघ के संरक्षक अनिल वाजपेई और अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई ने संबोधित किया । संघ द्वारा पिछले वर्षों में किये गये कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। निगम के कर्मचारी केएम थॉमस और नसीम खान को उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in