minister-of-state-inder-singh-took-second-dose-of-corona-vaccine-praised-corona-warriors
minister-of-state-inder-singh-took-second-dose-of-corona-vaccine-praised-corona-warriors

राज्य मंत्री इंदर सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कोरोना वॉरियर्स को सराहा

भोपाल, 01 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के विरुद्ध वैक्सीनेशन हमारी सुरक्षा ढाल है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने शाजापुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के दौरान कही। मंत्री परमार ने वैक्सीन लगाने वाली एएनएम कार्यकर्ता किरण और रुकैया बी की फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य अमले का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके समर्पण और नि:स्वार्थ भाव से की जा रही मानव जाति की सेवा हमारे लिए प्रेरणा है। कोरोना संकटकाल में मानव सेवा का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता। इसे हमेशा याद रखा जाएगा। मंत्री परमार ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड 19 संक्रमण से अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें। इसी तरह हम सब मिलकर भारत को कोविड 19 मुक्त बनाएंगे। श्री परमार ने कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों और विश्व के सबसे बड़े एवं सफल वैक्सीनेशन अभियान के लिये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in