minister-of-state-for-school-education-appealed-to-support-the-earth-over-campaign
minister-of-state-for-school-education-appealed-to-support-the-earth-over-campaign

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने की अर्थ ओवर कैम्पेन का सर्मथन करने की अपील

भोपाल, 26 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने बताया कि 27 मार्च को समूची दुनिया, ग्लोबल अर्थ ओवर कैम्पेन में सहभागिता कर रही है। इस दिन रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के लिये गैर जरूरी विद्युत प्रकाश को बंद रख कर, प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करें। मंत्री परमार ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में शिक्षा विभाग के मुखिया के रूप में सभी अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि सभी लोग शनिवार, 27 मार्च को रात्रि साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के लिये अपने घरों और कार्यलयों में अनावश्यक बिजली न जलाएं। बल्ब, ट्यूबलाईट बंद रखें और ग्लोबल अर्थ ओवर कैम्पेन का समर्थन करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in