memorandum-submitted-to-spx-national-president-on-demands-of-outsourced-employees
memorandum-submitted-to-spx-national-president-on-demands-of-outsourced-employees

आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगो को लेकर सपाक्स राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। बिजली विभाग में कंपनियों के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं तथा मांगो को लेकर सोमवार को अनूपपुर में सपाक्स समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसे शासन स्तर से निराकरण कराये जाने की मांग की। जनता यूनियन के प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग मे लाइन मेंटिनेंस, राजस्व वसूली समेत लगभग सभी विभागीय कार्यो के लिए आउटसोर्स (ठेका) के माध्यम से श्रमिकों की भर्ती कर उनसे कार्य लिया जा रहा है। विद्युत विभाग मे कार्यरत ठेका श्रमिकों से विद्युत अधिकारियों के निर्देशन मे पूरा कार्य लिया जाता है जबकि ठेका श्रमिकों से ठेकेदार या कंपनी का प्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नही होता है। इसमे विभाग को ठेका श्रमिकों को वेतन देने के अलावा लाखों रूपये का भुगतान ठेकेदारों को अनावश्यक रूप से किया जाता है। जिससे विभाग को अतिरिक्त वित्तीय क्षति होती है। ठेका श्रमिकों को विद्युत विभाग द्वारा स्वयं नियुक्त किया जाये तथा वेतन का भुगतान ठेकेदारों के माध्यम से न कराकर विभाग द्वारा किया जाये। संविदा कर्मियों की तरह आउटसोर्स कर्मचारियों को भी एक निश्चित अवधि तक के लिए नियुक्त करनें। आउटसोर्स श्रमिकों का कार्य अन्य विभागों के श्रमिकों से भिन्न होता है। विद्युत विभाग मे कार्य करते हुये कभी भी आकस्मिक दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी स्थिति मे विभाग द्वारा उन्हे कार्य से पृथक कर दिया जाता है तथा उपचार की कोई भी व्यवस्था विभाग द्वारा नही कराई जाती है। दुर्घटनाग्रस्त श्रमिकों के उपचार की व्यवस्था के साथ ही उपचार के दौरान पीडि़त श्रमिक के वेतन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाया जाये तथा कार्य के दौरान दुर्घटना से ठेका श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को कम से कम 20 लाख रूपये तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाने की मांग की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in