media-played-an-important-role-in-making-people-aware-of-vaccination-collector
media-played-an-important-role-in-making-people-aware-of-vaccination-collector

टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका रही : कलेक्टर

दतिया, 28 जून (हि.स.)। जिले में टीकाकरण के प्रति आम जनता का रूझान बढ़ाने एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम् भूमिका रही है। टीकाकरण के बारे में लोगों के मन में जो गलत धाराणायें एवं भ्रांतियां थी। उन्हें भी मीडिया ने दूर कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। उक्त बात कलेक्टर संजय कुमार जिला मुख्यालय पर स्थित टीएनएटी कालेज दतिया में कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित एक दिवसीय मीडिया वर्कशाप को संबोधित करते हुये कही। कलेक्टर कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के किसी अभियान एवं कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने एवं जागरूक करने में मीडिया की अहम् भूमिका रही है। मीडिया ने ही टीकाकरण के बारे में लोगों के मन जो भ्रांतियां थी उन्हें भी दूर किया। कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण के मामले में दतिया जिले की प्रदेश में अन्य जिलों से बेहतर स्थिति है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए रणनीति के तहत् सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चिकित्सालय में संसाधनों की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। सात दिन के अंदर आॅक्सीजन संयत्र से एक हजार लीटर प्रति घंटे के हिसाब से आॅक्सीजन का निर्माण भी शुरू हो जायेगा। 15 जुलाई तक सिटी स्कैन मशीन शुरू हो जायेगी। वार्डो में वैडों का विस्तार कर सीसीटीव्ही कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए 20 विस्तरों के वार्डो की पृथक से व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में सितम्बर माह तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का प्रथम टीका और दिसम्बर माह तक द्धितीय टीका लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 से 3 जुलाई तक देश व्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। कार्यशाला के शुरू में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुरेले ने कार्यशाला के महत्व एवं उद्देश पर प्रकाश डाला। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सोनी ने बताया कि ऐसे लोग जिन्हें कोविडशील्ड टीका लगवा चुके है लेकिन वह किसी कारण देश के बाहर जा रह है ऐसे लोगों को पासपोर्ट एवं वीजा की प्रति आवेदन पत्र के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी को देना होगा। जिससे 28 दिन के अंदर समीप के टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाया जाकर प्रमाण-पत्र दिया जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करा चुके ऐसे लोग जिन्होंने अपना नाम, पता एवं अन्य जानकारी पोर्टल पर गलत फीड की है वह पोर्टल पर जाकर सही जानकारी फीड करा सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी /राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in