meaningful-initiative-mohan-paroha-is-committed-to-build-a-50-bed-kovid-center-at-his-own-expense
meaningful-initiative-mohan-paroha-is-committed-to-build-a-50-bed-kovid-center-at-his-own-expense

सार्थक पहलः स्वयं के खर्चे पर 50 बिस्तरो का कोविड सेंटर बनाने प्रतिबद्ध है मोहन परोहा

सिवनी, 26 अप्रैल(हि.स.)। संकट के समय में कौन अपनी भूमिका समझता है। ऐसे बिरले ही लोग होते है जो सही समय पर न सिर्फ सही निर्णय करते है, बल्कि काम मे भी जुट जाते है। हालांकि कई लोग धन की मदद भी कर रहे है, परंतु मानव सेवा को अपना धर्म समझने वाले मोहन परोहा जो कि बरघाट निवासी उन्होनें जब यहां की स्थिति को जाना तो त्वारित निर्णय लेते हुए 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनवाने का जिम्मा लिया जिसमें आवश्यक दवाई, बाहरी जिलों के डाॅक्टरो की सलाह व सेंटर में उपयोग होने वाली समस्त सामग्रियों का वहन उनके द्वारा किया जायेगा। बरघाट निवासी मोहन परोहा (जबलपुर एवं मुंबई में रियल एस्टेट डेवलपमेन्ट कम्पनी के एम.डी.) ने सोमवार की दोपहर को जानकारी दी कि जिले में बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बरघाट विकासखंड अंतर्गत बरघाट मुख्यालय में 3-4 महीने के लिए 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर बनाये जाने के लिए उन्होनें शासकीय भवन और शासकीय चिकित्सकों की मांग शुक्रवार 23 अप्रैल 21 को पत्र लिखकर एसडीएम बरघाट सेे की है। और बीएमओ के दिशा निर्देशन पर इस सेंटर आवश्यक स्वास्थ्य अमला उपलब्ध करावें जिससे शासकीय चिकित्सकों की सतत निगरानी में मरीज स्वास्थ्य लाभ ले सकें। उन्होनें बताया कि बरघाट मुख्यालय मे वह 50 बिस्तरों का केयर सेटअप जो जरूरत पडने पर 100 बिस्तरों का भी किया जा सकें बनवाने के लिए वह प्रतिबंद्ध है। जिसमें कम गंभीर मरीजों व अन्य के लिए 50-100 बिस्तर एवं अन्य जरूरी सुविधाएँ, दवाइयाँ Initial medicine prescribed by Doctor (कुछ निःशुल्क दवाइयाँ भी),Consultation fecility - टेलीफोन व वीडियो कॉल के माध्यम से जबलपुर एवं अन्य बड़े शहरों के सीनियर डाॅक्टर उपलब्ध रहेंगे और सिर्फ अति आवश्यक परिस्थितियों में ऑक्सिजन सप्लाई का भी प्रयास रहेगा। कोविड केयर सेंटर में उनके द्वारा यथासंभव सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। बरघाट में कोविड सेंटर खुलने से कम गंभीर लोगों को सिवनी-जबलपुर-नागपुर नही जाना पडेगा। और आइसोलेशन व दवाई उपलब्ध यही उपलब्ध होगें जिससे अनेक लोगों को सुविधा मिलेगी और जीवन रक्षा होगी। बरघाट विधानसभा के विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने बताया कि मोहन परोहा ने बरघाट में 50 बिस्तरों का केयर सेटअप जो जरूरत पडने पर 100 बिस्तरों का भी किया जा सकें बनवाने के लिए प्रतिबंद्धता व्यक्त की है। कोविड सेंटर के लिए भवन व स्टाफ उपलब्ध कराने के साथ यथाशीघ्र प्रांरभ कराने के लिए शनिवार 24 अप्रैल को एसडीएम बरघाट व बीएमओ बरघाट को पत्र लिखा गया है। बरघाट में कोविड सेंटर खुलने से समय पर सलाह व इलाज होने से मरीज लाभान्वित हो सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in