mayloradhwaj-became-the-tenth-maharaj-of-the-piploda-raj-family
mayloradhwaj-became-the-tenth-maharaj-of-the-piploda-raj-family

पिपलोदा राज परिवार के दसवे महाराज मयूरध्वज बने

रतलाम, 31 मई (हि.स.) । पिपलोदा रियासत के डोड़ीया वंश के उत्तराधिकारी श्रीमंत महाराज रावत मयूरध्वज सिंह का राज अभिषेक संपन्न हुआ । पिपलोदा स्टेट की राजगादी पर विराजने वाले यह दसवें महाराज है स्वर्गीय श्रीमंत महाराजा रावत रघुराज सिंह के नाती एवं दत्तक पुत्र महाराज कुमारी रानी सिंह के पुत्र मयूरध्वज सिंह जी का राज्य अभिषेक स्टेट के राजपरिवार एवं राजपुरोहित राजगामोट राज के विद्वान ब्राहमणो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ । इस दौरान मयूरध्वज सिंह की बड़ी बहन संघमित्रा सिंह एवं चित्रगंदा सिंह एवं परिवार के सदस्यों सहित आसपास के कई क्षेत्रवासी मौजूद थे । वर्तमान में मयूरध्वज डेली कॉलेज इंदौर में शिक्षा ले रहे हैं। हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in