matri-shakti-took-out-bhav-jagran-rally-with-shriram39s-cheer
matri-shakti-took-out-bhav-jagran-rally-with-shriram39s-cheer

श्रीराम के जयकारे के साथ मातृशक्ति ने निकाली भाव जागरण रैली

राजगढ़, 25 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण महाअभियान के अंतर्गत मातृशक्ति ने सोमवार को जय-जय श्रीराम के जयकारों के साथ भाव जागरण रैली निकाली। जागरण रैली मां वैष्णोंदेवी धाम से शुरु हुई, श्रद्धा-भाव और उत्साह से भरी महिलाओं का शहर में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया। ढ़ोल-नगाड़ो और डीजे की धुन पर महिलाओं ने प्रभू श्रीराम के भजनों पर नृत्य कर आनंद उठाया। भाव जागरण रैली मां वैष्णोंदेवी धाम से शुरु होकर पीपल चौराहा, मैन मार्केट, जगात चौक, इंदौर नाका, मुल्तानपुरा होते हुए मंदिर पर समापन किया गया। भाव जागरण रैली को लेकर मातृशक्ति में एक सप्ताह पूर्व से ही उत्साह देखा जा रहा था। जागरण रैली में शामिल महिलाओं ने जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे लगाए, जिससे शहर राममय हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in