massive-fire-broke-out-in-two-transformer-factories-in-govindpura-industrial-area-25-firefighters-brought-the-fire-under-control
massive-fire-broke-out-in-two-transformer-factories-in-govindpura-industrial-area-25-firefighters-brought-the-fire-under-control

गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में दो ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 25 दमकलों ने आग पर पाया काबू

भोपाल, 09 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब सवा 11 बजे ट्रांसफार्मर की दो ट्रांसफार्मर फैक्ट्रियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें एक किमी दूर से नजर आ रही थीं। सूचना मिलने के बाद आसपास के फायर स्टेशन से गाडिय़ां पहुंचीं और बुधवार तडक़े आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने का अभी कोई कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में वेस्टर्न ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री और अवध ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री अगल-बगल में ही है। दोनों में ट्रांसफार्मर बनाने का काम होता है। मंगलवार रात करीब 11बजे वेस्टर्न ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। थोड़ी ही देर में आग तेजी से भडक़ गई और फैक्ट्री में रखे गैस के सिलेंडर और परिसर में खड़े आयल के टैंकर उसकी चपेट में आ गए। जिसके बाद सिलेंडर और टैंकरों में ब्लॉस्ट होने लगे। देखते ही देखते आग ने बगल की अवध ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि दो से ढाई घंटे मे दोनों ही फैक्ट्री धूं धूं कर पूरी तरह से जल गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग, नगर निगम, भेल के 25 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कढ़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका। इधर आग की सूचना के बाद मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने का कारण सामने नहीं आ सका है। सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री एक सेवानिवृत्त महिला आइएएस अधिकारी की है। यह आग लगी है या लगाई गई है? मामला अभी संदिग्ध है। जिस समय आग लगी, उस समय काफी तेज बारिश थी, हवा भी तेज चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in