mapcast-initiative-minister-sakhalecha-provided-six-ventilators-39healthy-air39-to-four-districts-including-bhopal
mapcast-initiative-minister-sakhalecha-provided-six-ventilators-39healthy-air39-to-four-districts-including-bhopal

मेपकास्ट की पहल: मंत्री सखलेचा ने भोपाल समेत चार जिलों को छह वेंटिलेटर ‘स्वस्थ वायु’ प्रदान किये

भोपाल, 06 मई(हि.स.)। विज्ञान, प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मेपकॉस्ट द्वारा टेक्नोलॉजी हस्तांतरण के अंतर्गत वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् सीएसआईआर की नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी एनएएल बेंगलूरू द्वारा विकसित अत्याधुनिक छह वेंटिलेटर भोपाल, विदिशा, सीहोर और नीमच जिलों को गुरुवार को दिये गये। उल्लेखनीय है कि इन वेंटिलेटर को ‘स्वस्थ वायु’ नाम दिया गया है। यह कोविड-19 के मरीजों के उपचार में प्रभावी है और ताजा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। मंत्री श्री सखलेचा ने नीमच जिले के कलेक्टर को ‘स्वस्थ वायु’ वेंटिलेटर प्रदान किये। श्री सखलेचा ने कहा कि सीएसआईआर द्वारा विकसित ‘स्वस्थ वायु’ वेंटिलेटर को डीजीएचएस, भारत सरकार द्वारा इस्तेमाल के लिये मंजूरी दी जा चुकी है। ‘स्वस्थ वायु’ वेंटिलेटर का उपयोग दिल्ली सरकार और कुछ राज्यों में किया जा रहा है। वेंटिलेटर में कई विशेषतायें हैं। यह नॉन इनवेसिव एवं पोर्टेबल वेंटिलेटर है। उन्होंने बताया कि मेपकॉस्ट द्वारा इसके पहले टेक्नोलॉजी हस्तांतरण के तहत सीएसआईआर-सीबीआरआई, रूड़की द्वारा विकसित मेकशिफ्ट प्रौद्योगिकी के अंतर्गत भोपाल के तुलसी नगर स्थित शासकीय जेपी हास्पिटल में मेकशिफ्ट फीवर क्लीनिक की स्थापना की गई है। परिषद् की तकनीकी सहायता से फीवर क्लीनिक की स्थापना प्रदेश के अन्य स्थानों में भी की जा रही है। मेपकॉस्ट द्वारा टेक्नोलॉजी हस्तांतरण के अंतर्गत ऑक्सीजन इनरिचमेंट यूनिट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता एवं स्थापना के लिये कई जिलों को तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in