mandsaur-water-crisis-can-deepen-due-to-rain
mandsaur-water-crisis-can-deepen-due-to-rain

मंदसौरः बारिश की खेंच से गहरा सकता है जलसंकट

मंदसौर, 22 जून (हि.स.)। बारिश की लम्बी खेंच से नगर में जलसंकट गहराता जा रहा है। अभी तक नगर पालिका रामघाट और कालाभाटा बांध के गड्ढों में भरे पानी से काम चला रही थी लेकिन अब वो भी खाली होने लगे हैं। ऐसे में नगर में जलसंकट की भीषण स्थिति निर्मित हो सकती है यदि दो से चार दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो वैसे नपा ने इस बार फिर भी अच्छा प्रबंधन किया और जून के अंतिम सप्ताह तक पानी की व्यवस्था कर रखी है लेकिन यदि बारिश नहीं होती है तो जुलाई से दो दिन छोड़कर पेयजल वितरण किया जा सकता है। नगर के प्रमुख पेयजल स्त्रोत रामघाटा बैराज, कालाभाटा बांध, तैलिया तालाब पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। वहीं चम्बल योजना के अंतर्गत भी पूरे वैग से चम्बल का पानी मंदसौर नहीं पहुंच पा रहा है फिलहाल तो यह योजना पूरी तरह से फैल हो गई है। नगर पालिका के पास जून माह तक की तो व्यवस्था है उसके बाद जुलाई में स्थिति बिगढ़ सकती है। हालांकि मंदसौर के लिए अच्छी बात यह है कि मानसून ने दस्तक दे दी है और मंगलवार को दोपहर में एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई, यदि बारिश का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो मंदसौर से पेयजल संकट हट जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in