man-comes-to-mandu-and-is-filled-with-joy-and-gaiety-mp-solanki
man-comes-to-mandu-and-is-filled-with-joy-and-gaiety-mp-solanki

मांडू आकर आदमी आनंद और उल्लास से भर जाता हैः सांसद सोलंकी

इंदौर, 14 फरवरी (हि.स.)। राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि मांडू आने वाले सैलानी यहां से धरमपुरी और उसके बाद जहाज महल से स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी तक जा सके, यह व्यवस्था हो जाए। सांसद सोलंकी रविवार शाम को मांडू में मांडव फेस्टिवल के दौरान दूसरे दिवस सांस्कृतिक संध्या के पूर्व कलाकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मालती जय राम सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे। सांसद सोलंकी ने कहा कि यह मांडू की धरती अद्भुत है। यहां आकर आदमी आनंद और उल्लास से भर जाता है। मैं पिछले 3 घंटों के दौरान जब लोगों के चेहरे देख रहा था, तो जो उल्लास नजर आया यह उल्लास हमेशा बरकरार रहे, ऐसी कोशिश की जाने चाहिए। सांसद सहित अतिथियों ने मांडू उत्सव में अपनी भागीदारी करने वाले कलाकारों को सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई की। सांसद सोलंकी ने घूमने जा सूरे शीर्षक से एक गीत की चार पंक्तियां भी गुनगुनाई। लोकगीत सुन सांसद अपने को रोक नहीं पाए और स्टेज पर जाकर समूह के साथ थिरके। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in